व्यापारगिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार September 18, 2024 - by News Desk - Leave a Comment नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 131.43 अंक टूटकर 82948.23 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 25377.54 अंक पर पहुंच गया।