विधायक गायत्री राजे पवार ने किया 1 करोड 22 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का शुभारंभ

देवास। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों मे विकास कार्यो को करने की कडी मे शुक्रवार 3 जनवरी को वार्ड 11, 14, 15, 45 मे 1 करोड 22 लाख की लागत से रिफ्लेक्स पेवर्स ब्लाक, पेवर्स ब्लाक, बाउंड्रीवाल, सी.सी. रोड निर्माण कार्यो का शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल व निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, वार्ड पार्षद व निगम राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, योजना एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, वार्ड पार्षद राजेन्द्र ठाकुर, महेश फुलेरी, सोनू परमार, अहिल्या पवार, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, रामचरण पटेल, मुकेश मोदी, राजेश डांगी के साथ किया गया।

कार्यो मे वार्ड 11 मे 25 लाख की लागत से मुखर्जी नगर पानी की टंकी वाले क्षेत्र मे रिफ्लेक्स पेवर्स ब्लाक कार्य, 20 लाख की लागत से अलकापुरी के विभिन्न स्थानों पर रिफ्लेक्स पेवर्स ब्लाक कार्य, वार्ड 15 मे 10.45 लाख की लागत से भामी मोहल्ले की विभिन्न गलियों मे सी.सी.रोड निर्माण कार्य, 16.17 लाख की लागत से शांति नगर चौक मे फेसिंग एवं पेवर्स ब्लाक कार्य, वार्ड 14 मे 34.80 लाख की लागत से बिराखेडी शासकीय स्कुल मे 4 अतिरिक्त कक्ष मय शौचालय निर्माण कार्य, वार्ड 45 मे 16.44 लाख की लागत से नागदा शासकीय स्कुल मे पेवर्स ब्लाक एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम मे पार्षद राजा आकोदिया, पार्षद प्रतिनिधि राहूल परमार, मंडल अध्यक्ष , शुभम चौहान, सुरेश सिलोदिया, देवेन्द्र नवगोत्री, मधु शर्मा, भाजपा नेता अर्जुन यादव, अर्जुन चौधरी, विपुल अग्रवाल, मदनसिह धाकड, जुबेर लाला, दिनेश नेरनिया, दुर्गेश चिल्लोरिया, विष्णु मोदी,परवेज विनर, छन्नू हरोडे आदि सहित सैकडो वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *