IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 357 रनों का लक्ष्य, शुभमन का शतक

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पारी के आखिरी गेंद पर 356 रन पर आलऑउट हो गई। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य रखा है।

टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। इसके अलावा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी लगाई। इंग्लैंड के लिए आदिल रशिद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं मार्क वुड ने 2 विकेट चटकाए। जबकि जो रूट और साकिब अहमूद को 1-1 सफलता मिली।

भारत की ओर से गिल ने 102 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन बनाए, जबकि श्रेयस ने 78 रन और कोहली ने 52 रनों की पारी खेली। पांचवें नंबर पर उतरे केएल राहुल 40 रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पिछले मैच में शतक लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में सस्ते में आउट हुए, लेकिन गिल और कोहली ने पहले भारत को संभाला, फिर शुभमन ने श्रेयस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। शुभमन और श्रेयस जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि टीम 400 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहेगी, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड कुछ हद तक वापसी करने में सफल रहा।

पांचवें नंबर पर उतरे राहुल ने भी इस मैच में दम दिखाया, लेकिन वह अर्धशतक लगाने से चूक गए। निचले क्रम के बल्लेबाज उपयोगी योगदान नहीं दे सके, पर भारतीय टीम 350 का आंकड़ा पार करने में सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *